Last Updated: Friday, December 21, 2012, 21:12

नई दिल्ली : मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री श्रीदेवी को एक मोबाइल सर्वेक्षण में सबसे अधिक चहेता कलाकार बताया गया है।
तीन हिस्सों में किये गये वर्ष 2012 के लिए वुक्लिप आइकॉन्स सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष के दौरान सबसे अधिक पसंद किये गये बॉलीवुड अभिनेता के बतौर अमिताभ बच्चन को सर्वाधिक 43 प्रतिशत मत मिले।
बॉलीवुड में एक जमाने में जलवा बिखेरने वाली श्रीदेवी ने 15 वषरे बाद फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिस’ के साथ दोबारा कदम रखा तथा की मशहूर अदाकारा कैटरीना कैफ के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ सबसे चहेती अभिनेत्री के रूप में विजयी घोषित हुई।
भारत के प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा को 53 प्रतिशत मत के साथ उद्योग जगत की सबसे पसंदीदा हस्ती बताया गया है। इसके बाद 29 प्रतिशत मत के साथ मुकेश अंबानी का स्थान आता है। सुनील भारती मित्तल, अजीम प्रेमजी और चंदा कोच्चर को क्रमश: आठ, छह और चार प्रतिशत मत मिले।
सत्तर प्रतिशत वोटों के साथ सबसे अधिक पसंद किये जाने वाले संगीतकार के रूप में ए आर रहमान को चयन हुआ। सबसे अधिक पसंद किये गये पाश्र्व गायक के रूप में सोनू निगम चुने गये जबकि कड़े मुकाबले में बेहतरीन पाश्र्वगायिका के बतौर सुनिधि चौहान को चुना गया।
राजनीति के क्षेत्र में 70 प्रतिशत मतों के साथ राहुल गांधी का स्थान अखिलेश यादव, जगनमोहन रेड्डी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट से कहीं आगे रहा है।
सर्वाधिक पसंद किये गये बॉलीवुड फिल्मनिर्माता के बतौर आदित्य चोपड़ा को चुना गया और उन्होंने इस मामले में अनुराग बसु, अनुराग कश्यप, करन जौहर और महेश भट्ट को पीछे छोड़ दिया।
वर्ष 2012 के लिए सर्वाधिक पसंद की गई हॉलीवुड अभिनेत्री के बतौर ऐंजेलिना जूली का तथा दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले हॉलीवुड अभिनेता के बतौर जोॅनी डेप को चुना गया। सबसे लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय गायिका के बतौर लेडी गागा चुनी गई जबकि सर्वाधिक पसंद किये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय गायक के बतौर अमेरिकी गायक-संगीत लेखक ब्रुनो मार्स को चुना गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 21, 2012, 21:12