Last Updated: Friday, November 23, 2012, 16:02

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : बॉलीवुड की प्रसिद्ध आइटम गर्ल और अभिनेत्री राखी सावंत बिग बॉस सीजन-6 के आधुनिक घर के पास हाल में बनाए गए मिट्टी के घर (गांव) में मेहमान बनकर आएंगी। गौर हो कि राखी सावंत कोई पहली बार बिग बॉस में नहीं आ रही हैं, बल्कि वह इस रियलिटी शो में पहले के एपीसोड में प्रतिभागी रह चुकी हैं। छह साल के बाद फिर से यहां आ रहीं राखी सावंत बिग बॉस कार्यक्रम में वहां रहने वाले सेलिब्रिटी हस्तियों का मनोरंजन करेंगी।
ज्ञात हो कि बिग बॉस ने अपने आधुनिक घर के निकट ग्रामीण परिवेश से युक्त एक दूसरा घर बनाया है, जो मिट्टी का बनाया गया है। इस घर में अभी तक बिग बॉस के घर से बाहर हुईं आशका और निरहुआ ऊर्फ दिनेश यादव और इमाम सिद्दीकी को मेहमान बनाया गया था।
जानकारी के अनुसार, अपने बडबोलेपन और शो ऑफ के लिए पहचानी जाने वाली आइटम गर्ल राखी सावंत बिग बॉस के देहाती घर में मेहमानों का मनोरंजन करने आ रही हैं। राखी नियमित सदस्य के रूप में पूर्व में बिग बॉस कार्यक्रम में शामिल हो चुकी हैं। वह बिग बॉस के मूल घर के पड़ोस में बने इस नए घर में प्रवेश करेंगी।
गौरतलब है कि बिग बॉस टीवी कार्यकम के छठे सीजन में लोनावाला स्थित एक परिसर में जहां बिग बॉस का मूल घर स्थित है, वहां एक दूसरा घर बनाया गया है। यह नया घर ग्रामीण थीम पर आधारित है और इसमें किसी तरह की विलासिता संबंधी सुविधा नहीं है। बिग बॉस के नए पड़ोसी नाम के इस घर में हाल ही में कार्यक्रम से बाहर हुए प्रतिभागी और कुछ नए लोग रह रहे हैं। यह लोग बिग बॉस के मूल घर में रह रहे प्रतिभागियों के पड़ोसी के तौर पर यहां रह रहे हैं।
First Published: Friday, November 23, 2012, 15:54