बिग बॉस के घर में अब जलवा बिखेरेंगी कॉमेडी कलाकार भारती!

बिग बॉस के घर में अब जलवा बिखेरेंगी कॉमेडी कलाकार भारती!

बिग बॉस के घर में अब जलवा बिखेरेंगी कॉमेडी कलाकार भारती!ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-6 में आए दिन किसी न किसी कलाकार, मॉडल आदि के प्रवेश की खबरें आती रहती हैं। बिग बॉस का घर मौजूदा समय में पूरा भरा हुआ है और अब इस घर में एक और चर्चित कलाकार के शामिल होने की चर्चा है।

बिग बॉस के पड़ोस वाले घर में पहले निकाले गए कुछ सदस्‍यों के शामिल होने के बाद अब कॉमेडियन भारती सिंह बिग बॉस सीजन-6 में प्रवेश करने क लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारती इस घर में केवल एक दिन के लिए बुधवार को आएंगी और घर के सदस्‍यों के साथ इस दौरान हंसी-ठिठोली करती दिखेंगी।

इस घर के टास्‍क के अनुसार, इस घर के सदस्‍यों को भारती के कारनामों को दनकिनार होगा। जबकि कॉमेडियन भारती से यह उम्‍मीद है कि वह कुछ नियमों को तोड़ेंगी और इस घर के अंदर कुछ हलचल पैदा करेंगी।

टास्‍क के अनुसार, माना जा रहा है कि इस घर के सदस्‍य भारती के साथ बहुत ज्‍यादा बातचीत नहीं करेंगे और न ही उससे घुले-मिलेंगे।

इस साल के शुरुआत में टीवी शो `झलक दिखला जा` में सभी प्रतिभागियों के बीच भारती ने पूरा आकर्षण चुरा लिया था। अब भारती को बिग बॉस के घर में देखना काफी रोचक होगा। यह तो समय ही बता पाएगा कि कॉमेडियन भारती बिग बॉस के घर में आने के बाद क्‍या हलचल पैदा करती हैं।

First Published: Tuesday, November 27, 2012, 13:38

comments powered by Disqus