Last Updated: Sunday, January 8, 2012, 09:42
मुंबई : बिग बॉस शो में तीसरे नंबर पर रहने वाले टीवी अभिनेता आकाशदीप सहगल का कहना है कि अन्य प्रतियोगियों के साथ बिग बॉस के उस घर में रहना आसान नहीं था। अमर उपाध्याय और एमटीवी वीजे सिद्धार्थ के बाद आकाशदीप बिग बॉस सीजन पांच में प्रवेश करने वाले पुरुष प्रतिभागी थे।
आकाशदीप ने कहा, ‘जब मैंने शो में प्रवेश किया तो मैंने कोई रणनीति नहीं बनाई, मैंने कोई चाल नहीं चली। बल्कि घर में रिश्ते बनाना काफी मुश्किल था क्योंकि हर कोई अलग जीवनशैली से आया था और उसके जीने का तरीका अलग था। इसलिए सबसे जुड़ना आसान नहीं था। घर में परिस्थितियां अलग होने से सभी एक-दूसरे से लड़ रहे थे, यह आसान नहीं था।’ आकाशदीप की हर दूसरे दिन सिद्धार्थ से अनबन होती रहती थी।
उन्होंने कहा, ‘वह कुछ युवा और गर्म खून वाला था। मैं सिड के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। हर किसी का जीने का अंदाज अलग था, घर की परिस्थितियां कुछ ऐसी थी कि कोई भी अपना आपा खो सकता था।’
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 8, 2012, 15:12