'बिग बॉस' को ठुकराया करोड़पति सुशील ने - Zee News हिंदी

'बिग बॉस' को ठुकराया करोड़पति सुशील ने

मोतिहारी (बिहार) : ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के पांचवें संस्करण में पांच करोड़ जीतकर सुशील कुमार ने सबको चकित कर दिया था। इसी लोकप्रियता को भुनाने का अवसर कलर्स चैनल ने प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो 'बिग बॉस-5' में उन्हें भाग लेने का प्रस्ताव दिया जिसे सुशील कुमार ने ठुकरा दिया है और वह इसमें नहीं शामिल होंगे।

 

कुमार ने कहा, ‘बिग बॉस कार्यक्रम में भाग लेने की कलर्स चैनल की पेशकश मैंने ठुकरा दी है। बिग बॉस कार्यक्रम के निर्माता एंडमोल इंडिया के अधिकारी निनाद रायकर ने बीते बुधवार को टीवी शो में भाग लेने की पेशकश की थी।’ उन्होंने कहा, ‘केबीसी में जीतने के बाद देश भर में लोगों के बीच मेरी जो छवि बनी है। रिएलिटी शो में भाग लेने से वह प्रभावित होती। मीडिया में इन दिनों बिना बात किए कई प्रकार से मेरे बारे में खबरें आ रही हैं, जो गलत है।’

 

पांच करोड़ रुपये का इनाम जीतने वाले सुशील कुमार ने कहा कि मनरेगा का ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद भारतीय स्टेट बैंक ने भी प्रस्ताव दिया है। राष्ट्रीय बैंक ने बिहार और झारखंड में ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए प्रस्ताव किया है और आगे बातचीत चल रही है। कुमार ने कहा कि मनरेगा के विज्ञापन की स्टोरी पर काम चल रहा है। जल्द ही विज्ञापन की शूटिंग प्रारंभ होगी।

 

गत 15 नवंबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से अपनी मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर याद कुमार ने बताया, ‘केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने जब मेरा परिचय कराया तो सोनिया गांधी ने कहा इन्हें कौन नहीं जानता। अखबार और समाचार चैनलों में यह छाए हुए हैं।’ कांग्रेस अध्यक्षा की तारीफ करते हुए सुशील ने कहा, ‘वह बहुत सरल और सहज हैं। उनकी हिंदी बहुत अच्छी है।’ मनरेगा योजना में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में पश्चिम चंपारण में कार्यरत सुशील ने विभाग में लंबी छुट्टी का आवेदन दे रखा है।

 

कुमार के पास इन दिनों विज्ञापन के लिए कंपनियों के ऑफर आ रहे हैं। बीते दिनों लंदन से एक चैनल ने वृत्तचित्र बनाने के लिए संपर्क किया था।  (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 26, 2011, 18:39

comments powered by Disqus