Last Updated: Sunday, December 4, 2011, 13:44
नई दिल्ली : बिग बॉस के घर से हाल ही में बाहर हुई मॉडल अभिनेत्री श्रद्धा शर्मा का कहना है कि साथी प्रतिभागी आकाशदीप सहगल घर में लड़कियों से अपशब्द बोलते हैं।
अभिनेता राजा चौधरी की पूर्व महिला मित्र के रूप में मशहूर श्रद्धा ‘बिग बॉस 5’ में 63 दिन तक रहीं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक शांत रहने वाली इंसान हूं और वाद विवाद से दूर रहना पसंद करती हूं। लेकिन आकाशदीप मुझे गुस्सा दिलाते थे। मैं एक ऐसे व्यक्ति के खिलाफ अकेली खड़ी थी जो लड़कियों को अपशब्द बोलता है। मेरा गुस्सा जायज था।’’ अब शारदा श्रद्धा इंतजार कर रहीं हैं कि रियलटी शो से निकाले जाने पर उनके प्रशंसक क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 4, 2011, 19:14