Last Updated: Wednesday, November 21, 2012, 17:33

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: कलर्स चैनल पर प्रसारित होनेवाले रियलिटी शो बिग बॉस-6 में अब दुनिया की सबसे छोटी कद की एक महिला दस्तक देगी। फैशन स्टाइलिस्ट इमाम सिद्दीकी को बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद बिग बॉस के घर में एक नयी मेहमान को वाइल्ड कार्ड एंट्री मिलने वाली है।
ज्योति आमगे को दुनिया की सबसे छोटी कद की महिला होने का गौरव हासिल है। खबरों के मुताबिक बिग बॉस सीजन -6 में ज्योति आमगे के साथ टेलीविजन अभिनेता संतोष शुक्ला भी जल्द ही दिखेंगे।
ज्योति आमगे नागपुर में रहती है और इनका नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे छोटी कद की महिला के तौर पर शामिल है। माना जा रहा है कि वह 22 नवंबर को बिग बॉस में एंट्री करेंगी।
इससे पहले के इंटरव्यू के दौरान ज्योति यह साफ कर चुकी है कि वह बॉलीवुड में काम करना चाहती है और बिग बॉस में उनका आना अपने सपनों को सच करने की ही एक कड़ी माना जा रहा है।
सिर्फ 62.8 सेंटीमीटर या तकरीबन दो फुट एक इंच लंबी ज्योति ने 16 नवंबर,2011 को दुनिया की सबसे नाटी जीवित महिला बनी थीं।
First Published: Wednesday, November 21, 2012, 17:33