Last Updated: Friday, November 9, 2012, 13:01

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: ऐसा लगता है कि बिग बॉस सीजन-6 में पॉर्न स्टार सनी लियोन पार्ट-2 दोहराया जा सकता है। इसका मतलब यह नहीं कि सनी लियोन यहां दोबारा नजर आएंगी। खबरों की माने तो एक दूसरी पॉर्न स्टार प्रिया राय बिग बॉस में अपना जलवा दिखाने के लिए दस्तक दे सकती है।
माना जा रहा है कि ऐसा टीआरपी को रफ्तार देने के लिए किया जा रहा है। बिग बॉस के पिछले सीजन में जहां पॉर्न स्टार सनी लियोन ने अपने जलवे बिखेरे थे वहीं सीजन-6 में पॉर्न स्टार प्रिया राय की एंट्री हो सकती है।
गौरतलब है कि पांचवें सीजन के बाद सलमान खान ने वादा किया था कि यह सीजन (6) पूरी तरह पारिवारिक होगा। यही वजह थी कि बिग बॉस का समय बदलकर रात नौ बजे कर दिया गया।
प्रिया राय एक भारतीय-अमेरिकी मूल की पोर्न फिल्म अभिनेत्री हैं। प्रिया को प्रिया राय, अंजलि और प्रिया अंजलि राय नामों से भी जाना जाता है। अश्लील फिल्मो में कदम रखने से पहले 12 साल तक वो सेक्सी डांसर थी।
गौरतलब है कि इससे पहले सीजन में सनी लियोन और पमीला एंडर्सन ने भी बिग बॉस के घर में आकर शो की टीआरपी को चार चांद लगा दिए थे।
First Published: Thursday, November 8, 2012, 15:38