बिग बॉस में पोर्न स्टार कैरन - Zee News हिंदी

बिग बॉस में पोर्न स्टार कैरन

मुंबई: अब बिग बॉस में एक पोर्न स्टार की एंट्री होने वाली है। खबरों के मुताबिक बिग बॉस के घर में रहने आ रही हैं कनाडा की मशहूर पोर्न स्टार सनी लियॉन उर्फ कैरन मल्होत्रा।

 

 

कलर्स चैनल के सूत्रों ने कहा कि अमेरिका में कई रियलिटी शो में भाग ले चुकीं और विभिन्न पत्रिकाओं के लिये मॉडलिंग कर चुकीं तीस वर्षीय लियोन गुरुवार को भारत आ रही हैं। वह इसी सप्ताह शो में शामिल होंगी। स्टार सनी लियोने भारतीय मूल की हैं जो जल्द ही बिग बॉस में अपना जलवा बिखरते हुए नजर आएंगी।

 

लियोने की इस सप्ताह ही बिग बॉस के घर में एंट्री हो जाएगी। पहले मशहूर मुक्केबाज माइक टायसन के बिग बॉस-5 में आने की खबर थी लेकिन आखिरकार सनी लियोने को चुन लिया गया। बिग बॉस के पिछले संस्करण में पॉमेला एंडरसन दिखाई दी थी।

 

सनी लियोने के बचपन का नाम कैरन मल्होत्रा है।  लियोने ने अपने करियर की शुरूआत एडल्ट फिल्मों से की। वह पहले लेस्बियन की भूमिका निभाती थी लेकिन 2008 में वह सभी तरह की एडल्ट फिल्मों काम करने लगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 18, 2011, 08:31

comments powered by Disqus