बिग बॉस में सिद्धू और ब्रजेश के बीच हुआ झगड़ा

बिग बॉस में सिद्धू और ब्रजेश के बीच हुआ झगड़ा

बिग बॉस में सिद्धू और ब्रजेश के बीच हुआ झगड़ाज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-6 में शिरकत कर रहे सभी प्रतियोगियों को एक टॉस्क सौंपा जिसकी कमान पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद नवजोत सिंह सिद्धू को सौंपी गई। लेकिन इस दौरान घर के एक सदस्य ब्रजेश हिराजे को सिद्धू की कई चीजें नागवार गुजरी और दोनों के बीच जमकर तीखी नोकझोक हुई।

`मेजर साब की सेना` के इस टॉस्क को लीड करने की कमान सौंपी गई सिद्धू को। सिद्धू को यह कमान जैसे ही मिली उन्होंने इसे गंभीर तरीके से लिया। इस दौरान शारीरिक क्षमता का आकलन करने के लिए प्रतियोगियों को दौड़ भी लगाने को कहा गया। कुछ प्रतियोगियों ने सिद्धू के तौर-तरीके पर विरोध जताया और उनकी सख्ती पर ऐतराज जताने की कोशिश की लेकिन सिद्धू ने उनकी बातों को नकार दिया। इस दौरान सना को पैर में मोच भी आ गई। सिद्धू से सबसे ज्यादा जिसे तकलीफ हो रही थी वह ब्रजेश थे जो बिग बॉस में हंसा-हंसा कर इन दिनों धमाल मचा रहे हैं।

सिद्धू को छावनी का मेजर बनाया गया। निकेतन कैप्टन बने और ब्रजेश सूबेदार। सिद्धू के कड़े अनुशासन और कसरतों से परेशान होकर ब्रजेश ने सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सिद्धू ने ब्रजेश का कोर्ट मार्शल कर दिया और उन्हें घर के बाहर सोने की सजा दी।

फिजिकल ड्रिल खत्म होने के बाद ब्रजेश को बिग बॉस ने कन्फेशन रूम में बुलाया। ब्रजेश ने बिग बॉस को बताया कि सिद्धू घर के सदस्यों से ज्यादा सख्ती से ड्रिल करा रहे थे जो गलत था। इस दौरान सिद्धू ने ब्रजेश को डांटा भी था। सिद्धू को ब्रजेश के नाराज होने की भनक मिल गई और उन्होंने वाशरूम एरिया में ब्रजेश से मिलकर उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए।

दोनों के बीच जारी यह कोल्ड वार तब जाकर सुलझा जब घर के दूसरे सदस्यों ने उनसे मामले को सुलझाने की अपील की। देर रात बिग बॉस में इस मुद्दे को लेकर शांति तो हो गई लेकिन अब सुगबुगाहट इस बात की भी है कि अगला कोल्ड वार किसके बीच होने जा रहा है।

First Published: Tuesday, November 6, 2012, 15:32

comments powered by Disqus