‘बिग बॉस-6’ के घर में लगेगा हस्तियों का मजमा

‘बिग बॉस-6’ के घर में लगेगा हस्तियों का मजमा

‘बिग बॉस-6’ के घर में लगेगा हस्तियों का मजमाज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : टेलीविजन चैनल ‘कलर्स’ पर दिखाए जाने वाले लोकप्रिय कार्यक्रम ‘बिग बॉस’ के शुरू होने का समय आ गया है और इस बार ‘बिग बॉस’ के घर में ग्लैमर जगत से जुड़ी कौन सी हस्तियां शिरकत करने जा रही हैं, इसे जानने के लिए आप काफी रोमांचित होंगे। घर में दाखिल होने वाले मेहमानों की एक ऐसी ही सूची हमारे हाथ लगी है जिसे हम आप से साझा करने जा रहे हैं।

कार्यक्रम के प्रस्तोता सलमान खान ने कुछ हफ्ते पहले एक साक्षात्कार में कहा था कि इस बार का संस्करण साफ-सुथरा होगा जिसे पूरा परिवार एक साथ देख सकता है। लेकिन अब तक जिन नामों का चयन किया गया है, उन्हें देखकर यह कहना मुश्किल होगा कि यह संस्करण पारिवारिक होगा।

सूची के मुताबिक दर्शक इस बार ‘बिग बॉस’ के घर में मॉडल से अभिनेत्री बनी सयाली भगत, मैच फिक्सिंग की आरोपी नूपुर मेहता, स्वामी नित्यानंद, आमिर खान के भाई फैजल खान, पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू, एंकर/अभिनेता जय भानुशाली को प्रवेश करते देख सकते हैं।

कार्यक्रम में पहले की तरह इस बार भी एक विदेशी मेहमान को प्रवेश मिलेगा और इस बार कोई और नहीं बल्कि हॉलीवुड टेलीविजन जगत की मशहूर और हॉट हस्ती किम करदाशियां होंगी।

‘बिग बॉस’ के छठे संस्करण का प्रसारण प्राइम टाइम में किया जाएगा ताकि कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा दर्शक मिल सकें।

First Published: Saturday, September 29, 2012, 13:59

comments powered by Disqus