बिग बॉस-6 छोड़कर शुक्रवार को बाहर आएंगे सिद्धू

बिग बॉस-6 छोड़कर शुक्रवार को बाहर आएंगे सिद्धू

बिग बॉस-6 छोड़कर शुक्रवार को बाहर आएंगे सिद्धूचंडीगढ: नवजोत सिंह सिद्धू इस शुक्रवार को बिग बॉस-6 के घर से बाहर आ जाएंगे। क्रिक्रेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू `बिग बॉस 6` के घर से शुक्रवार को बाहर आएंगे। गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में प्रचार के लिए करने जा रहे हैं। सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन किया था। वह चाहते हैं कि सिद्धू राज्य (गुजरात) में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करें।

नवजोत कौर ने कहा कि मोदी का फोन आने के बाद उन्होंने `कलर्स` चैनल से सम्पर्क किया और सिद्धू के `बिग बॉस 6` के घर से बाहर आने की घोषणा करने के लिए कहा। इसकी औपचारिक घोषणा शुक्रवार को की जाएगी।

सिद्धू पंजाब में अमृतसर से भाजपा के लोकसभा सांसद हैं। उनकी पत्नी भी अमृतसर-पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की विधायक हैं।

नवजोत कौर ने कहा कि टेलीविजन सिद्धू की आय का जरिया है, लेकिन वह अपनी राजनीतिक जिम्मेदारियों के निर्वाह के लिए `बिग बॉस 6` से अलग होने के लिए तैयार हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 8, 2012, 18:33

comments powered by Disqus