Last Updated: Monday, June 18, 2012, 13:51

जी न्यूज ब्यूरो
मुम्बई : रियल्टी कार्यक्रमों में दिलचस्पी रखने वालें लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। अटकलें यदि सही साबित हुईं तो अमेरिकी सोशलाइट एवं रियल्टी टीवी स्टार किम करदाशियां रियल्टी शो ‘बिग बॉस’ के छठवें संस्करण में दिखाई देंगी।
अक्सर विवादों में रहने वालीं किम ने हाल ही में अपने पति क्रिस हम्फ्रीज से तलाक के लिए न्यायालय में दस्तावेज दाखिल किए हैं। हम्फ्रीज से उनकी शादी मात्र 72 दिनों तक टिकी रही।
किम यदि ‘बिग बॉस-6’ से जुड़ती हैं तो भारतीय टेलीविजन पर उनका यह पहला कार्यक्रम होगा।
समझा जाता है कि किम ने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए करीब 4.5 करोड़ रुपये की मांग की है।
एक समाचार पत्र से बातचीत में एंडमॉल इंडिया के सीईओ दीपक धर ने कहा, हमने बिग बॉस के लिए कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों से बातचीत की है लेकिन मैं उनके बारे में अभी कुछ नहीं बता सकता।
उल्लेखनीय है कि किम ने हाल ही में अपने रियल्टी कार्यक्रम में कहा था कि उन्हें भारतीय खाना पसंद नहीं है। उनके इस विवादास्पद बयान की ट्विटर पर काफी आलोचना हुई।
First Published: Monday, June 18, 2012, 13:51