बिग बॉस-6 में फिर जलवे दिखाएंगी करिश्मा कोटक

बिग बॉस-6 में फिर जलवे दिखाएंगी करिश्मा कोटक

बिग बॉस-6 में फिर जलवे दिखाएंगी करिश्मा कोटकज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: मॉडल करिश्मा कोटक एक बार फिर `बिग बॉस-6` के घर पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। दो हफ्ते पहले ही अपने पिता की मृत्यु के बाद उन्हें बिग बॉस छोड़ना पड़ा था।

करिश्मा ने कहा कि दोबारा बिग बॉस-6 में शिरकत करने को लेकर उत्साहित हूं और मैं लकी हूं की मुझे यह मौका मिला है। करिश्मा ने कहा कि जब मैं पहली बार बिग बॉस में आई तो मेरे पिता का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। उन्हें छोड़कर शो में आना मेरे लिए काफी मुश्किल फैसला था लेकिन उन्होंने मुझे इस शो में जाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा था कि वो रोज मुझे टीवी पर देखकर खुश होंगे। इसलिए मैं इस शो पर आई थी और एक बार फिर मैं उनके लिए ही वापसी कर रही हूं।`

करिश्मा ने कहा क मुझे लगता है कि मैंने उनका काफी खयाल रखा और उनके साथ काफी समय बिताया। मैंने बिग बॉस भी उनके लिए ही किया। उनको खुश करने के लिए और उनकी फाइनेंशियल मदद के लिए ही मैं बिग बॉस में गई। अगर मैं इस शो में नहीं आती तो यह उनकी बात ना मानने जैसा होता।

करिश्मा ने कहा कि मेरे पास कोई गेम प्लान नहीं है। मैं बस एक बार फिर दोबारा बिग बॉस-6 के अपने सहयोगियों से फिर मिलने को बेहतर उत्सुक हूं। 30 साल की टीवी प्रस्तोता करिश्मा ने घर में चार हप्ते बिताए थे।

First Published: Saturday, November 17, 2012, 09:18

comments powered by Disqus