बिग बॉस-7 से सलमान बन जाएंगे बॉलीवुड के सबसे महंगे स्टार!-The most expensive Bollywood star Salman Khan will be 7 to Bigg Boss!

बिग बॉस-7 से सलमान बन जाएंगे बॉलीवुड के सबसे महंगे स्टार!

बिग बॉस-7 से सलमान बन जाएंगे बॉलीवुड के सबसे महंगे स्टार!ज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबे

नई दिल्ली: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-7 इसी महीने यानी 15 सितंबर से टीवी पर धमाल मचाने वाला है। इस बीच बॉलीवुड में यह बहस जोरों पर है सलमान खान बिग बॉस को होस्ट करने के बाद बॉलीवुड के सबसे महंगे स्टार बन जाएंगे क्योंकि इसके लिए उन्होंने भारी-भरकम फीस ली है और फिल्म या टीवी की दुनिया में अबतक किसी भी अभिनेता को एक एपिसोड या पूरे शो के लिए इतनी भारी रकम नहीं अदा की गई है।

ज़ी मीडिया ने जब सलमान से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा - वेरी नाइस। सलमान ने बात को घुमाने के अंदाज में कहा कि यह बात तो मैं आप लोगों से ही सुनता रहता हूं लेकिन मेरी प्राइस को लेकर जो कयासबाजियां की जाती है उसके फिगर गलत है। यानी साफ है कि सलमान ने कितनी फीस ली है इस बारे में वह मीडिया के सामने खुलासा नहीं करना चाहते हैं।

कहा जा रहा है कि बिग बास सीजन-7 की मेजबानी करने के लिए सलमान ने कुल 130 करोड़ रुपये फीस ली है जो अबतक की सबसे ज्यादा फीस मानी जा रही है। बिग बॉस सीजन-6 के हर एपीसोड के लिए सलमान को 2.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था वहीं इस सीजन के लिए उन्हें प्रति एपीसोड पांच करोड़ रुपये की फीस दी गई हैं। इस शो के कुल 26 एपीसोड में `दबंग` अभिनेता सलमान दिखाई देंगे। बिग बॉस-7 में `स्वर्ग` और `नरक` के कॉन्सेप्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। सीजन-7 के इस कॉन्सेप्ट में यह बताया गया है कि अच्छे कर्म करेंगे, तो `स्वर्ग` मिलेगा और बुरे कर्म करेंगे, तो `नर्क` मिलेगा।

First Published: Thursday, September 12, 2013, 14:29

comments powered by Disqus