बिना इंटरनेट के चलती है ‘रजनीकांत साइट’ - Zee News हिंदी

बिना इंटरनेट के चलती है ‘रजनीकांत साइट’

ज़ी न्यूज ब्यूरो

मंबई : सुपर स्टार रजनीकांत के नाम की वेबसाइट बिना इंटरनेट कनेक्शन के चलती है! विश्वास नहीं होता तो इनके नाम से बनी वेबसाइट पर जा कर देखिए। यहां पर आने वाले हर एक यूजर यानी इंटरनेट उपभोक्ता को एक चेतावनी देकर स्वागत किया जाता है- ये कोई साधारण इंसान नहीं हैं, और न यह कोई साधारण वेबसाइट है। यह ‘रजनी पावर’ पर चलता है और अगर साइट के अंदर जाना है तो इंटरनेट कनेक्शन काट दें!

 

इस वेबसाइट का पता है-  www.allaboutrajni.com

 

जब वेब कनेक्शन काट दिया जाता है तब लोग इस साइट के अंदर खोजबीन कर पाते हैं। यहां नेट उपयोग करने वाले रजनीकांत के बारे में शुरु से अब तक सारी जानकारी पा सकते हैं। उनके सिनेमा के ‘ऑफ द स्क्रीन’ सीन और शूट को यहां देखा जा सकता है। मशहूर हुए रजनी जोक्स यानी चुटकुले भी यहां पढ़े जा सकते हैं।

 

इस वेबसाइट को बनाने वाले ‘वेबचटनी’ के क्रिएटिव डाइरेक्टर गुरबक्श सिंह ने बताया कि इस अजूबे तरह के वेबसाइट को बनाना और बिना कनेक्शन के चलाना रजनीकांत को समर्पित है, जो उनकी छवि को और बड़ा बनाता है।

 

इस साइट पर आने के साथ ही सब कुछ रजनीमय हो जाता है, शुरु से लेकर अंत तक रखी गई सारी सामग्री अनेक रंगों और आईकॉन के साथ आती जाती है। यानी सब रजनी स्टाइल में।

 

गुरबक्श सिंह आगे बताते हैं कि वेबसाइट एक जटिल एल्गोरिथ्म पर आधारित है जो अंत से लेकर शुरु में चल रहे दो टर्मिनलों के बीच डाटा पैकेट के प्रचार पर नजर रखता है।

 

अगर आप होशियारी कर बीच में अपने कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ते है तो फिर से एक चेतावनी संदेश आता है- आपसे यह उम्मीद नहीं थी, अगर आगे जारी रखना चाहते हैं तो नेट कनेक्शन हटाएं!

 

सिंह ने बताया कि रजनीकांत के इस कारनामे के बारे में जानने के लिए हजारों लोग इंटरनेट पर अपने कंप्यूटर से इस साइट पर जा रहे हैं और लोगों की संख्यां बढ़ती ही जा रही है। लोग सोशल नेटवर्किंग साइटों पर लिंक शेयर कर रहे हैं और इसका बुखार लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा है। आखिरकार कड़ी मेहनत और कई दिनों के जतन के बाद हमलोगों ने उस कोड को खोज निकाला जिससे दुनिया का वह पहला साइट बनाना संभव हो सका जो ऑफलाइन चलता है, यानी बिना इंटरनेट कनेक्शन के!

First Published: Saturday, January 21, 2012, 17:05

comments powered by Disqus