बिपाशा बसु की फिल्म `राज 3’ का पहला लुक

बिपाशा बसु की फिल्म `राज 3’ का पहला लुक

बिपाशा बसु की फिल्म `राज 3’ का पहला लुकज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड बेब बिपाशा डरावने हाथ में। जी हां विक्रम भट्ट की फिल्म राज-3 के फर्स्ट लुक में यहीं नजर आ रहा है।
विक्रम भट्ट की फिल्म `राज 3’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है और इसमें बिपाशा बसु डरावने हाथों में घिरी नजर आ रही हैं। इसमें सीरीयल किसर इमरान हाशमी का बेहद शांत चेहरा भी दिखाया गया है। `राज 3’ सिनेमा पर्दे पर 3-डी में 7 सितंबर को देखने को मिलेगी।

फिल्‍म थ्रिलर के साथ हॉरर भी होगी जो रोमांच पैदा करने के साथ डराएगी भी। पोस्टर में बिपाशा का सेक्सी और हॉट लुक उतना नहीं है जितना उसे हवा दिया जा रहा था। पोस्टर में एक लाइन भी दी गई है जिसमें लिखा है `वैहन डिजायर टर्न इविल`। यानी फिल्म की कहानी में बुरी इच्छाओं का जोर जरूर दिखाई देगा।

First Published: Friday, July 27, 2012, 15:08

comments powered by Disqus