बी आर्थर की अर्धनग्न तस्वीर 19 लाख डॉलर में नीलाम

बी आर्थर की अर्धनग्न तस्वीर 19 लाख डॉलर में नीलाम

बी आर्थर की अर्धनग्न तस्वीर 19 लाख डॉलर में नीलामन्यूयॉर्क : दिवंगत अभिनेत्री बीट्रिस आर्थर की एक अर्धनग्न तस्वीर क्रिस्टी के नीलामी घर में 19 लाख अमेरिकी डॉलर में नीलाम की गई है।

हफ्फिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक, चित्रकार जॉन कुरिन की बनाई इस तस्वीर का शीषर्क ‘बी आर्थर नेकेड’ है और इसे क्रिस्टी की युद्धोत्तर और समकालीन कला की नीलामी में एक बड़ी राशि में बेचा गया है।

नीलामीकर्ताओं को इस तस्वीर से 18 से 25 लाख अमेरिका डॉलर तक मिलने का अनुमान था और नीलामी में आखिरी बोली भी इसी के करीब रही। इसे खरीदने वाले का नाम गुप्त रखा गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 19, 2013, 10:38

comments powered by Disqus