Last Updated: Wednesday, December 19, 2012, 18:12

न्यूयार्क : हमेशा मुश्किलों से घिरी रहने वाली लिंडसे लोहान अपने जीवन से बुरी संगत से तौबा करना चाहती हैं। खबर मिली है कि लोहान ने अपने कुछ दोस्तों के फोन कॉल को लेना बंद कर दिया है ताकि वे उनकी संगत से दूर रहें और फिर से सही रास्ते पर लौटें।
न्यूयार्क डेली न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, 26 वर्षीय ‘‘लिज एंड डिक’’ स्टार ने यह माना है कि उनके कुछ ही दोस्त उनके लिए अच्छा चाहते हैं। लोहान कई बार पुनर्वास केंद्र जा चुकी हैं और कई बार कानून के झमेले में फंस चुकी हैं। हाल ही में पुलिस से झूठ बोलने के आरोप के कारण उनकी परिवीक्षा को निरस्त कर दिया गया था।
एक सूत्र ने बताया, ‘‘कुछ ऐसे लोग जिनके साथ वे पार्टी कर चुकी हैं, उन्हें वे फोन नहीं कर रहीं और नही ही उन्हें कोई संदेश भेज रही हैं। उन्हें इस बात एहसास है कि उनकी जिंदगी में कुछ ऐसे लोग हैं जो बुरे प्रभाव से ग्रसित हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 19, 2012, 18:12