Last Updated: Monday, September 3, 2012, 09:21
मुंबई : फिल्म निर्देशक अनुराग बसु की आने वाली फिल्म `बर्फी!` को 17वें बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (बीआईएफएफ) के लिए चुन लिया गया है। रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय के संयुक्त निर्माण में बनी यह फिल्म मौज मस्ती पसंद करने वाले मूक-बधिर लड़के (रणबीर कपूर) और एक ऑटिस्टिक लड़की (प्रियंका चोपड़ा) के इर्द-गिर्द घूमती है।
बसु ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "फिल्म `बर्फी!` की टीम और प्रशंसकों के लिए आज एक और अच्छी खबर है, फिल्म बुसान फिल्म महोत्सव के लिए चुनी गई है, धन्यवाद। एशिया में महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक माने जाना वाला यह 10 दिवसीय महोत्सव चार अक्टूबर से बुसान सिनेमा सेंटर में शुरू हो जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 3, 2012, 09:21