Last Updated: Saturday, June 2, 2012, 13:40

लंदन : हॉलीवुड अभिनेता बैड्र पिट और एंजेलिना जोली को पड़ोस की नालियां अवरुद्ध होने से बदबू फैलने की वजह से अपना अपार्टमेंट छोड़ना पड़ा। वर्तमान में यह जोड़ी अपने छह बच्चों के साथ रिचमंड में रहती है।
एक वेबसाइट के अनुसार, एक सूत्र के हवाले से बताया कि बैड्र, एंजेलिना और बच्चे हीरक जयंती को लेकर बहुत उत्साहित थे। लेकिन जैसे ही नालियां अवरुद्ध हुई, घर के चारों ओर असहनीय बदबू फैल गई।
सूत्र ने यह भी बताया कि पूरा परिवार चितिंत था कि अगर वे वहां से नहीं गए तो पूरा सप्ताहंत खराब हो जाएग। इसलिए बैड्र ने सुझाव दिया कि इस समस्या के निपटारे तक वे नजदीक के किसी और स्थान पर चला जाए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 2, 2012, 13:40