बेटी के साथ अच्छा रिश्ता चाहते हैं टॉम क्रूज

बेटी के साथ अच्छा रिश्ता चाहते हैं टॉम क्रूज

बेटी के साथ अच्छा रिश्ता चाहते हैं टॉम क्रूज
लास एंजिल्सी: अभिनेता टॉम क्रूज कहते हैं कि वह अपनी बेटी सुरी के साथ अच्छा रिश्ता चाहते हैं और वह इस रिश्ते पर पत्नी केटी होम्स संग तलाक का असर नहीं पड़ने देंगे। एक वेबसाइट के मुताबिक 50 वर्षीय क्रूज तलाक के बाद भी अपनी बेटी के साथ अर्थपूर्ण व अच्छा रिश्ता चाहते हैं।

क्रूज व होम्स दोनों के वकील दोनों पक्षों में सुलह कराने का प्रयास कर रहे हैं। दोनों पक्षों ने शनिवार को भी मुलाकात की। कहा जा रहा है कि यदि सुलह नहीं हो सकी तो दोनों एक-दूजे से अलग हो जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 10, 2012, 10:28

comments powered by Disqus