Last Updated: Sunday, August 11, 2013, 11:57

लॉस एंजिलिस : हाल ही में मां बनीं किम कारदाशियां के बारे में खबर है कि वह अपनी बेटी नार्थ वेस्ट के साथ ‘कीपिंग अप विद द कारदाशियां’ की एक कड़ी की शूटिंग कर रही हैं।
रडार ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, 32 वर्षीय सोशलाइट इस कार्यक्रम में अपनी बेटी को गोद में उठाए हुए दिखाई देंगी लेकिन बच्ची को करीब से नहीं दिखाया गया है।
एक सूत्र ने बताया कि नन्हीं नॉर्थ वेस्ट रियलिटी कार्यक्रम में नजर आएगी और किम कारदाशियां ने इसकी शूटिंग एक बार फिर से शुरू कर दी है। इसमें किम और नार्थ को लेकर कुछ हिस्सा फिल्माया गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 11, 2013, 11:57