बेटी संग समय बिता रहे हैं क्रूज

बेटी संग समय बिता रहे हैं क्रूज

लास एंजिल्स: हॉलीवुड अभिनेत्री केटी होम्स से अलग होने के बाद अभिनेता टॉम क्रूज ने अपनी बेटी सूरी के साथ डिज्नीलैंड में वक्त बिताया। अपनी पत्नी से अलग होने के बाद यह क्रूज की सूरी से दूसरी मुलाकात थी।

एक वेबसाइट के मुताबिक 50 वर्षीय अभिनेता ने केटी से सूरी के साथ सार्थक और अहम सम्पर्क की मांग की है। क्रूज को मैजिक किंगडम में छह वर्षीय सूरी के साथ अलादीन के जादुई कालीन पर सवार होते और जंगल की समुद्री यात्रा करते हुए देखने के बाद लगता है कि उनकी मांग पूरी हो गई है। दो सप्ताह पहले क्रूज को सूरी के साथ न्यूयार्क शहर का हेलिकॉप्टर से चक्कर लगाते देखा गया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 1, 2012, 21:33

comments powered by Disqus