बेटी से दूर.. न बाबा न-sienna miller

बेटी से दूर.. न बाबा न

बेटी से दूर.. न बाबा नलंदन : ‘फैक्ट्री गर्ल’ की अभिनेत्री सियेना मिलर का कहना है कि वह अपनी बेटी मालरे से दूर नहीं रह सकतीं। कॉन्टेक्टयूजिक के अनुसार, 30 साल की मिलर जुलाई में मां बनी थीं और अब उन्हें अपनी बेटी से दूर होना बिल्कुल भी पसंद नहीं है।

मिलर ने कहा, ‘‘ मेरा जीवन बिल्कुल अलग है। यह कुछ ज्यादा बेहतर है। मुझे लगता है कि मां होना भी एक अच्छा अनुभव है। मैं उसके साथ के अलावा कहीं और नहीं रहना चाहती।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 11, 2012, 14:32

comments powered by Disqus