बेटी से मिल पाना अब संजय दत्‍त के लिए होगा मुश्किल

बेटी से मिल पाना अब संजय दत्‍त के लिए होगा मुश्किल

बेटी से मिल पाना अब संजय दत्‍त के लिए होगा मुश्किलज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : मुंबई ब्‍लास्‍ट केस में अवैध हथियार रखने के जुर्म में सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिनों अभिनेता संजय दत्‍त को पांच साल की सजा सुनाई। हालांकि वह डेढ़ साल की सजा पहले काट चुके हैं, पर बाकी की सजा के लिए उन्‍हें जल्‍द हाजिर होना पड़ेगा। इस बीच, संजय को माफी देने की अपील ने भी जोर पकड़ ली है। भले ही उनकी सजा माफ कर दी जाए या उन्हें जेल न जाना पड़े इसके बावजूद अमेरिका सहित कई देशों में उनके प्रवेश पर रोक लग जाएगी। ऐसे में संजय दत्‍त के लिए अपनी बेटी त्रिशाला से मिलने अमेरिका जा पाना मुश्किल हो जाएगा।

अमेरिकी नियमों के तहत किसी भी अपराधी को देश में प्रवेश के लिए वीजा नहीं दिया जाता है। गौर हो कि त्रिशाला संजय की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी है। ऋचा की मौत के बाद से वह अमेरिका में अपने नाना नानी के साथ रह रही हैं। अभिनेता के एक करीबी मित्र के अनुसार, संजय के पासपोर्ट पर पिछले पांच साल से रोक लगी हुई है। विदेश में फिल्म की शूटिंग के लिए जाने से पहले उन्हें अदालत से अनुमति लेनी पड़ती थी। हालांकि उन्हें उम्मीद रहती है कि वह जल्द ही अमेरिकी वीजा हासिल कर लेंगे और अपनी बेटी से मिलने वहां जा सकेंगे।

अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद संजय के लिए अमेरिकी वीजा हासिल करना खासा मुश्किल हो गया है। संजय के लिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला एक बड़ा झटका साबित हुआ है।

First Published: Monday, April 1, 2013, 20:18

comments powered by Disqus