Last Updated: Wednesday, November 28, 2012, 16:21

मुंबई : अभिनेता अनिल कपूर पुरस्कृत अमेरिकी टीवी कार्यक्रम `24` के भारतीय संस्करण में अभिनेत्री पुत्री सोनम कपूर को लेने के इच्छुक हैं। मंगलवार को कार्यक्रम `24` के लांच पर 52 वर्षीय अनिल ने कहा कि यदि सोनम के लायक कोई किरदार हुआ और सोनम उसे करने की इच्छुक हो तो यह हो सकता है।
अमेरिकी टीवी कार्यक्रम साल 2001 में शुरू हुआ था और इसके 192 एपिसोड जारी किए गए थे। अनिल ने इसके आठवें संस्करण में कल्पित इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ कामिस्तान के राष्ट्रपति उमर हसन का किरदार निभाया था।
पसंदीदा टीवी कार्यक्रम के बारे में पूछे जाने पर अनिल ने रमेश सिप्पी की `बुनियाद` का नाम लिया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 28, 2012, 16:21