Last Updated: Thursday, October 4, 2012, 08:18

लंदन: मशहूर पाप गायिका शकीरा बेटे को जन्म देने वाली है। वह मां बनने को लेकर खासी उत्साहित हैं।
‘डेली मेल’ के अनुसार स्पैनिश फुटबालर जेरार्ड पिक के साथ गर्भवती होने का ऐलान शकीरा ने पहले ही कर दिया था। अब उन्होंने बच्चे के लिंग के बारे में बताया है।
उन्होंने कहा, ‘बेटा होने वाला है। यह शख्स (पिक) मेरी जिंदगी का सर्वश्रेष्ठ हिस्सा है। अब हमारा बेटा आने वाला है।’ शकीरा का कहना है कि अपने बेटे को वह अपने साथ मानवीय कार्य में लगाएंगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 4, 2012, 08:18