बेपर्दा हुस्न से जोहानसन को ऐतराज नहीं - Zee News हिंदी

बेपर्दा हुस्न से जोहानसन को ऐतराज नहीं



लॉस एंजिल्‍स : हॉलीवुड अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन को इस साल की शुरुआत में अपनी नग्न तस्वीरों के लीक हो जाने का कोई मलाल नहीं है।

 

यूएस मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, पिछले साल अपने पति रयान रेनाल्डस से अलग होने वाली 26 वर्षीय अभिनेत्री उस समय काफी घबरा गई थी, जब हैकर्स ने उसकी तस्वीरें ऑनलाइन जारी कर दी थी। इन तस्वीरों के सार्वजनिक होने से वह काफी नाराज हुई थी।

 

जोहानसन ने कहा कि मुझे लगता है कि यह मेरी अच्छी तस्वीर है। ये तस्वीरें मेरे पति को भेजी गई थी। इसमें कोई बुराई नहीं है। यह इस तरह की नहीं है कि मैं एक अश्लील फिल्म की शूटिंग कर रही हूं। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि शादी टूट जाने के बाद मैं काफी असहज रहती हूं और ऐसी चीजों को तलाशती रहती हूं, जिसमें मेरी दिलचस्पी हो।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 2, 2011, 14:22

comments powered by Disqus