Last Updated: Friday, August 16, 2013, 19:00

नई दिल्ली: युवा दिलों में बसने वाले बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के डांस के यूं तो बहुत कायल हैं लेकिन आगामी फिल्म `बेशर्म` में वह भांगड़ा कर सबको चौंकाने वाले हैं। रणबीर ने अभिनव कश्यप निर्देशित इस फिल्म के एक गाने के लिए कुछ भांगड़ा स्टेप्स सीखे हैं।
फिल्म में पहली बार रणबीर के साथ बड़े पर्दे पर मां नीतू व पिता ऋषि कपूर भी दिखाई देंगे। फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 16, 2013, 19:00