Last Updated: Monday, October 1, 2012, 11:06

लॉस एंजेल्स: रीयल्टी टीवी स्टार किम करदाशियां अपने पुरुषमित्र कान्ये वेस्ट के सामने यह साबित करने की कोशिश कर रही हैं कि वह उनके लिए उपयुक्त पत्नी होंगी।
हॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार 31 वर्षीय किम गायक कान्ये वेस्ट के प्रेम में सिर से पांव तक डूबी हुयी हैं और यह साबित करने के लिए सब कुछ कर रही हैं कि वह उनके लिए एक अच्छी पत्नी साबित होगी ।
जब वह बाहर होता है, जब वह उसके कपड़े इस्त्री करती हैं और उसे अपनी तस्वीरें भेजती रहती हैं, ताकि उसे घर की याद नहीं आये।
वेस्ट के दोस्त ने बताया, ‘वास्तव में किम स्वयं को कान्ये के लिए उपयुक्त पत्नी साबित कर रही हैं। वह उसके लिए सभी कुछ कर रही हैं। उसके कपड़े इस्त्री करती हैं, उसके लिए खाना बनाती है । ’ (एजेंसी)
First Published: Monday, October 1, 2012, 11:06