Last Updated: Thursday, September 12, 2013, 14:27

लास एंजिल्स : अभिनेता और निर्देशक जोसफ गॉर्डन-लेविट ने कहा है कि उनकी `डॉन जॉन` फिल्म की सह-अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन के व्यक्तित्व में कुछ खास है जो उन्हें भीड़ से अलग खड़ा करता है।
एक पत्रिका ने गॉर्डन के हवाले से कहा कि स्कारलेट खूबसूरत महिला हैं। लेकिन अगर आप ईमानदारी से अन्य खूबसूरत लड़कियों से उनकी शारीरिक विशेषताओं की तुलना करें तो आप को लगेगा कि उनकी नजरों और उनकी चाल में कुछ खास है। वह हर तरह से बेहद खूबसूरत हैं।
एक वेबसाइट के मुताबिक, `डॉन जॉन` में स्कारलेट के साथ रोमांस करने वाले गॉर्डन उनके साथ हमेशा से काम करना चाहते थे। गॉर्डन ने कहा कि मैं स्कारलेट को नहीं जानता था, लेकिन मैं एक साल से ज्यादा समय से उनके साथ अभिनय करने के बारे में सोच रहा था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 12, 2013, 14:27