Last Updated: Friday, April 19, 2013, 08:20

मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री कैटरीना कैफ अगले महीने से फिल्म `बैंग बैंग` की शूटिंग शुरू करेंगे। दोनों इससे पहले फिल्म `जिंदगी न मिलेगी दोबारा` में साथ काम कर चुके हैं। फिल्म अगले साल मई तक प्रदर्शन के लिए तैयार होगी। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि फिल्म के किरदारों के लिए जल्द ही ऋतिक और कैटरीना का प्रशिक्षण शुरू करा दिया जाएगा।
फॉक्स स्टूडियों के बैनर तले बन रही फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनन्द करेंगे। आनन्द ने इससे पहले `बचना ए हसीनों`, `सलाम-नमस्ते` और `अनजाना अनजानी` जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।
फिल्म की शूटिंग यूरोप, पूर्ववर्ती देशों और भारत में की जानी है। फिल्म में ऋतिक और कैटरीना के कई रोमांचक और चौंकाने वाले दृश्य हैं।
फिल्म की पटकथा सुजॉय घोष और सुरेश नायर ने लिखी है, जबकि संवाद अब्बास टायरवाला ने लिखे हैं। विशाल-शेखर की जोड़ी ने फिल्म का संगीत दिया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 19, 2013, 08:20