बॉडीगार्ड शेरा के बेटे को लॉन्च करेंगे सलमान! -Salman Khan to launch bodyguard Shera’s son

बॉडीगार्ड शेरा के बेटे को लॉन्च करेंगे सलमान!

बॉडीगार्ड शेरा के बेटे को लॉन्च करेंगे सलमान!   ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान गॉडफादर के नाम से भी जाने जाते हैं जिन्होंने कई लोगों के करियर को नया मकाम दिया है। कैटरीना कैफ, सोनीक्षी सिन्हा को फिल्मों में लाने का श्रेय सलमान को ही जाता है। इसके अलावा फिल्मों में कई लोगों को ब्रेक देने और फिल्मों में लाने का श्रेय सलमान को जाता है।

अब खबर यह है कि सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे को फिल्म में लॉन्च करेंगे। उसकी वजह है कि शेरा के बेटे की पर्सनालिटी के सलमान कायल हैं।

एक अखबार के साथ बातचीत में सलमान ने कहा कि शेरा का बेटा दिखने में शानदार, दमदार है। 20 साल की उम्र में ही वह अपने काम के प्रति बेहद समर्पित है जो तारीफेकाबिल है। शेरा के बेटे की पर्सानिटी की वजह से ही सलमान को लगता है कि वह सिनेमा के पर्दे के लायक है और उसमें अभिनेता बनने के गुर मौजूद है।

इससे पहले भी निर्देशक बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर ने सलमान को फिल्मों में लॉन्च होने से पहले हौसलाफजाई के लिए शुक्रिया अदा किया था।

First Published: Wednesday, February 13, 2013, 10:11

comments powered by Disqus