‘बॉम्बे टॉकीज’ ने बदली अनुराग कश्‍यप की सोच

‘बॉम्बे टॉकीज’ ने बदली अनुराग कश्‍यप की सोच

मुंबई : अनुराग कश्यप को प्राय: यही लगता कि करण जौहर ‘बॉम्बे टॉकीज’ के लिए सही नहीं होंगे लेकिन बाद में अनुराग को अपने साथी फिल्मकार में कुछ सामान्य समानताएं भी दिखीं। इस फिल्मकार की लघुफिल्म देखने के बाद अनुराग के ख्यालात जौहर के प्रति बदल गए। अब उनका मानना है कि करण की यह लघु फिल्म बॉलीवुड के सौ वर्ष पूरे होने पर उनकी ओर से एक सच्चा उपहार होगा।

यह फिल्म विभिन्न फिल्मकारों अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी, जोया अख्तर और करण जौहर की लघु फिल्मों का मिला जिला रूप है जो तीन मई को रिलीज होगी। तीन मई को ही भारत की पहली फीचर फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ रिलीज हुई थी इस फिल्म को महान फिल्मकार दादा साहब फाल्के ने बनाया था।

कश्यप ने यहां दिल्ली में साक्षात्कार के दौरान कहा कि शुरू में मुझे लगता था कि करण जौहर इसके लिए सही नहीं होंगे लेकिन मैंने जितना उन्हें देखा उतना ही मैं उनका कायल बनता गया। उन्होंने कहा कि हमदोनों में एक ही अंतर है कि उनके पास संसाधन हैं और मेरे पास नहीं। उन्होंने कहा कि मैंने उनकी (दिबाकर बनर्जी, जोया अख्तर और करण जौहर) की फिल्में देखीं और उन्होंने बहुत ही बेहतरीन काम किया है। सभी ने शानदार फिल्‍म बनाई है। ‘बॉम्बे टॉकीज’ के लिए चारों निर्देशकों को 1.5 करोड़ की राशि दी गई। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 29, 2013, 13:42

comments powered by Disqus