Last Updated: Saturday, October 20, 2012, 16:13
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुम्बई : पोर्न स्टार सनी लियोन बॉलीवुड में लम्बी पारी खेलने की तैयारी में हैं। मुम्बई में अपने लिए ठिकाने का बंदोबस्त करने के बाद सनी कोरियाग्राफर शबीना खान से नृत्य सीख रही हैं।
सनी ने अभी शबीना से केवल दो दिनों तक नृत्य सीखा है लेकिन वह इन दो दिनों के नृत्य से ही काफी उत्साहित हैं।
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर सनी ने कहा, आज दिन भर मैंने नृत्य सीखा। मैं इसे काफी पंसद कर रही हूं। पूरे दिन केवल एक ही काम नृत्य करना।
सनी के पति डेनियल वेबर भी नृत्य के समय उनके साथ मौजूद रहे और बॉलीवुड के आइटम गीत पर उन्हें नृत्य करते हुए देखा। डेनियल के मुताबिक सनी सबीना खान के साथ 14 घंटे तक नृत्य का अभ्यास कर रही हैं।
यह पूछे जाने कि क्या वह किसी हिंदी गाने पर आइटम नंबर करना चाहती हैं। इस पर सनी ने कहा कि वह आइटम नंबर करना पसंद करेंगी लेकिन उन्होंने कांट्रेक्ट पर दस्तखत किए हैं जिसके चलते वह हाल-फिलहाल कोई आइटम नंबर नहीं कर सकतीं।
वहीं, शबीना अपनी इस नई शिष्या से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि सनी अपने नृत्य को लेकर काफी समर्पित हैं और वह काफी एकाग्रता से नृत्य की बारीकियां सीख रही हैं।
First Published: Saturday, October 20, 2012, 16:13