बॉलीवुड ने ओबामा को दी बधाई

बॉलीवुड ने ओबामा को दी बधाई

मुम्बई: बराक ओबामा को दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने पर बॉलीवुड ने बधाई दी। संगीतकार ए.आर. रहमान, अभिनेता अनुपम खेर और शेखर गुप्ता जैसी हस्तियों का मानना है कि वह अमेरिका में सकारात्मक बदलाव लाएंगे। ओबामा ने मंगलवार को हुए चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी को मात दी।

बॉलीवुड हस्तियों ने ट्विटर के जरिए उन्हें बधाई दी। शेखर ने लिखा, "मेरे मन में 2012 चुनाव में उनकी जीत को लेकर जरा भी संदेह नहीं था लेकिन यह काफी कठिन कार्यकाल रहा।" रहमान ने लिखा, "बराक ओबामा जी, हां, आप यह दुबारा कर सकते हैं। अमेरिका को मुबारकबाद।"

ओबामा से मिल चुकीं अभिनेत्री मल्लिका शेहरावत ने लिखा, "दूसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने पर ओबामा को बधाई।"

अनुपम ने लिखा, "मुम्बई में उतरने के तुरंत बाद ओबामा की जीत के बारे में पता चला। इसने मुझे खुश कर दिया।"

इन सभी के अलावा अभिनेत्री सेलिना जेटली, दिया मिर्जा, अभिनेता मनोज वाजपेयी, नील नीतिन मुकेश, फरदीन खान ने भी उन्हें बधाई दी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 7, 2012, 15:33

comments powered by Disqus