Last Updated: Tuesday, October 16, 2012, 15:21
मुम्बई: नवरात्र की शुरुआत के साथ ही बॉलीवुड पर भी भक्ति का रंग चढ़ गया है। अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और मधुर भंडारकर सहित अन्य हस्तियों ने इस अवसर पर अपने दोस्तों और प्रशंसकों को बधाई दी। नवरात्र की शुरुआत मंगलवार से हो गई और बॉलीवुड ने अपनी शुभकामना देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है।
अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "जो विशेषकर पश्चिम बंगाल से हैं और मां दुर्गा के साथ हैं, उनके लिए `शुभो महालया` और दूसरों के `शुभ नवरात्र`।"
मधुर भंडारकर ने लिखा, "आप सभी को शुभकामनाएं, दुर्गा मां आपके जीवन को खुशियों, शांति और समृद्धि से भर दे। जय मां दुर्गा।"
माधुरी दीक्षित ने कहा, "नवरात्र के अवसर पर सबको मेरी शुभकामनाएं।"
रवीना टंडन ने लिखा, "आज से नवरात्र के व्रत शुरू हो गए हैं। शांति और प्यार के लिए प्रार्थना कर रही हूं।"
मनोज बाजपेयी ने कहा, "आप सभी को नवरात्र की शुभकामनाएं। मां दुर्गा आपकी मनोकामना पूरी करें।"
रोनित रॉय ने लिखा, "मां दुर्गा पूरे विश्व को प्रेम, भाग्य और खुशियां प्रदान करें। आप सभी को नवरात्र की बधाई।" (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 16, 2012, 15:21