Last Updated: Tuesday, June 18, 2013, 23:26

नई दिल्ली : अपनी जबरदस्त एक्शन फिल्मों के लिए दुनिया भर में मशहूर हॉलीवुड अदाकार जैकी चान बॉलीवुड में काम करने के ख्वाहिशमंद हैं। भारत में भी लाखों लोगों को अपना मुरीद बना चुके जैकी मंगलवार को पहले ‘चाइना फिल्म फेस्टिवल’ का उद्घाटन करने यहां आए।
फेस्टिवल की शुरूआत चान की ही फिल्म ‘दि चाइनीज जॉडियेक’ से हुई। इस मौके पर अभिनेता-निर्देशक-निर्माता जैकी ने दर्शकों को अपना मशहूर गाना ‘कंट्री’ गाकर सुनाया। इससे पहले आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में जैकी ने बताया कि उन्हें आमिर खान की ‘थ्री इडियट्स’, बॉलीवुड, ‘कड़ाही चिकन’ और ‘बिरयानी’ काफी पसंद है।
ठहाकों के बीच जैकी ने कहा कि 10 साल पहले अपनी फिल्म ‘द मिथ’ की शूटिंग के सिलसिले में मैं भारत में एक महीना रहा था। इस फिल्म में मेरे साथ मल्लिका शेरावत भी थीं। मैंने कई फिल्में और एमटीवी देखी। मुझे गाना और डांस करना बेहद पसंद है। मैं एक अच्छा गायक हूं। मुझे उम्मीद है कि भारतीय निर्देशक अच्छे किरदार अदा करने के लिए मुझे बुलाएंगे। दरअसल मैं एक बढ़िया अभिनेता हूं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ लड़ना, लड़ना और लड़ना ही मुझे आता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 18, 2013, 23:26