Last Updated: Thursday, April 12, 2012, 09:36
नई दिल्ली : फिल्मी दुनिया में एक दशक पूरा करने के बाद भी अभिनेत्री बिपाशा बसु का बॉलीवुड में कोई भी नजदीकी संगी-साथी नहीं है। 33 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि किसी फिल्म निर्माता से किसी भूमिका के लिए संपर्क करने को लेकर उनकी अपनी शर्तें होती हैं।
बिपाशा ने कहा कि जब मैं किसी से समारोह में मिलती हूं तो मैं उनसे हैलो कहती हूं। मैं सभी के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से पेश आती हूं। हालांकि, ऐसा भी हो सकता है कि मैं अगले दिन उसी व्यक्ति का फोन न उठाउं उनके साथ फिल्म करने से मना कर दूं। ऐसा कुछ हद तक इसलिए होता है क्योंकि बॉलीवुड में मेरा कोई भी दोस्त नहीं है।
उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में कोई ऐसा कोई नहीं है, जिसका नंबर मैंने अपने मोबाइल के स्पीड डायल में रखा हो। मुझे किसी फिल्म में काम करने की पेशकश की जाती है और वह मुझे अच्छी लगती है तो मैं उसमें काम करती हूं। अन्यथा मैं अगले फिल्म के प्रस्ताव की प्रतीक्षा करती हूं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 12, 2012, 15:06