Last Updated: Thursday, January 12, 2012, 03:44
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: पॉर्न स्टार सनी लियोन बॉलीवुड में एंट्री के लिए बेताब तो है लेकिन इससे उन्हें एक बात का खतरा है कि इससे उनके पोर्न व्यवसाय का धंधा ही ना चौपट हो जाए।
सनी महेश भट्ट की फिल्म जिस्म-2 में काम करने की ख्वाहिशमंद है लेकिन वह अब इस बात से डरती नजर आ रही है कि इससे कहीं उनके पोर्न कारोबार का वह सिंहासन ना डगमगा जाए जिसपर वह कई सालों से काबिज है।
लियोन जब बिग बॉस- 5 में शिरकत कर रही थी तब बॉलीवुड के नामचीन फिल्मकार महेश भट्ट ने उन्हें आगामी फिल्म जिस्म-2 में काम करने का प्रस्ताव दिया था जिसे लियोन ने मंजूर भी कर लिया था।
एक दैनिक के साथ बातचीत में कनाडा की जानीमानी पॉर्न स्टार लियोन ने कहा है कि मुझे पूजा और महेश भट्ट के साथ बातचीत तो अच्छी लगी लेकिन मैं उनकी फिल्म में काम कर पाउंगी या नहीं यह अभी मैं यकीन के साथ नहीं कह सकती। सनी ने कहा कि यह कई बातों पर निर्भर करता है जिसमें अमेरिका में मेरा पॉर्न का व्यवसाय भी शामिल है।
इस बीच पूजा भट्ट ने कहा है कि मैं फिल्म के प्लान को तो लीक आउट नहीं कर सकती लेकिन फिल्म में सनी लियोन और बिपाशा भट्ट के नाम पर बातचीत चल रही है। लेकिन नाम अभी तय नहीं किया गया है। पूजा ने कहा कि उम्मीद है कि हम नाम की घोषणा हम जल्द करेंगे। लेकिन सनी लियोन के साथ हमारी बातचीत काफी साकारात्मक रहीं है।
सनी लियोन के पहले के बयान के मुताबिक बॉलीवुड में काम करना उनका सपना था। उन्होंने बॉलीवुड में काम करने की इच्छा जताई थी। जिसके बाद भट्ट कैंप में खुशी की लहर दौड़ गई थी।
First Published: Saturday, January 14, 2012, 07:55