Last Updated: Wednesday, November 9, 2011, 15:07
लंदन : पॉप शहजादी काइली मिनॉग ने उन खबरों का खंडन किया है कि जवां दिखने के लिए उन्होंने बोटॉक्स का सहारा लिया। गायिका ने उन अफवाहों को बकवास करार दिया।
डेली एक्सप्रेस के मुताबिक, ‘स्पिनिंग अराउंड’ हिटमेकर ने इससे पहले झुर्रियों को मिटाने वाले इंजेक्जन लेने की बात स्वीकार की थी, लेकिन इसके बाद हुए विवाद से उन्होंने इस प्रक्रिया से तौबा कर लिया।
हफ्ते के अंत में उनके चेहरे का रंग खिला खिला और साफ पाया गया जिसके बाद इस खबर ने जोर पकड़ा कि 41 साल की गायिका ने एक बार फिर इंजेक्शन का सहारा लिया।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 9, 2011, 20:37