`बोल्ड` छवि से बाहर निकलना चाहती हैं पूनम पांडे

`बोल्ड` छवि से बाहर निकलना चाहती हैं पूनम पांडे

`बोल्ड` छवि से बाहर निकलना चाहती हैं पूनम पांडेमुम्बई: हमेशा विवादों में रहने वाली मॉडल से अभिनेत्री बनीं पूनम पांडे ने स्पष्ट किया है कि वह सिर्फ उत्तेजक भूमिकाओं के लिए नहीं बनी हैं। वह इस छवि से अलग विविधता भरे काम करना चाहती हैं। पूनम अपनी आने वाली फिल्म `नशा` में बेहद अंतरंग एवं उत्तेजक दृश्यों में दिखाई देंगी। लेकिन उनका कहना है कि सच में कहूं, तो ऐसा नहीं है कि मैं हमेशा बोल्ड फिल्में ही करना चाहती हूं। मैं विभिन्न तरह की भूमिकाएं निभाना चाहती हूं।

पूनम ने बुधवार को यहां `पोल डांस` का एक दृश्य फिल्माने के दौरान कहा कि अब मैं बहुत ज्यादा नहीं सोचती। मैं अब अपना पूरा ध्यान `नशा` पर केंद्रित करना चाहती हूं। यहां तक कि `नशा` में पूनम को निर्देशित करने वाले अमित सक्सेना का भी कहना है कि पूनम में हर तरह की फिल्मों में काम करने की योग्यता है।

पूनम की आने वाली फिल्म `नशा` एक 18 वर्षीय ऐसे लड़के की कहानी है जो अपने से ज्यादा उम्र की महिला से प्रेम करता है। महिला का किरदार पूनम ने निभाया है। फिल्म 26 जुलाई को रिलीज हो रही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 20, 2013, 21:06

comments powered by Disqus