Last Updated: Thursday, July 5, 2012, 15:38

नई दिल्ली : फिल्म ‘क्रुक’ में काम कर चुकी अभिनेत्री नेहा शर्मा ने बताया है कि पहले उन्होंने ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ में काम करने से मना कर दिया थ। उनका कहना है कि वे इसे फिल्म के ‘बोल्ड कंटेट से घबराई हुई थी।
शोभा कपूर द्वारा निर्मित तुषार कपूर और रितेश देशमुख अभिनीत इस फिल्म में नेहा के साथ सारा जेन ने भी काम किया है नेहा ने कहा कि जब मैंने पहली बार फिलम की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैं चकित रह गई।
साथ ही इसके निर्देशक सचिन यार्दी ने भी मुझसे कहा था कि जो कुछ काग़ज़ पर लिखा है, वास्तविक शूटिंग में उससे 10 गुना ज्यादा असरदार किया जाएगा। मैं घबरा गई थी कि इसका किरदार मेरे निजी जीवन से बिल्कुल भी मेल नहीं खाता।
नेहा ने बताया कि बिना सोचे और दोहरे मतलब वाले संवाद को हर कोई ग़लत ही मानेगा इसलिये मेरी पहली प्रतिक्रिया ‘न’ ही थी। पर इसके बाद निर्माताओं ने उनको और सोचने के लिये कहा और नेहा ने दुबारा पटकथा को पढ़ा।
नेहा ने कहा कि इसके बाद उन्होंने खुद को समझाया कि एक ऐसा सिनेमा भी है जहां दर्शक इस तरह का कंटेट देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हो सकता है आपसे यह मेल न खाए पर कलाकार के तौर पर आपके लिये यह और भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 5, 2012, 15:38