Last Updated: Tuesday, July 10, 2012, 00:38

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: बोल बच्चन की बल्ले-बल्ले हो गई। बोल बच्चन फिल्म ने रिलीज के बाद से दुनिया भर में अबतक करीब 73 करोड़ रुपये की कमाई की है। बोल बच्चन ने रिलीज के पहले ही दिन भारत में 12 करोड़ 10 लाख रुपये का बिजनेस किया था।
दूसरे दिन यानी शनिवार को भी बोल बच्चन ने 12 करोड़ की कमाई की। भारत में इस फिल्म की कमाई अब तक 42 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। अगर इसमें विदेशों से हुई कमाई को भी जोड़ दें तो बोल बच्चन अबतक 72 करोड़ 80 लाख रुपये कमा चुकी है। आंकड़ों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि फिल्म बोल बच्चन भी 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तेजी से आगे बढ़ रही है।
इस साल अब तक तीन फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। ये फिल्में है - अग्निपथ जिसमें ऋतिक और प्रियंका ने काम किया था। दूसरी फिल्म है राउडी राठौड़ और तीसरी फिल्म रही हाउसफुल की सीक्वल यानी हाउसफुल-2।
फिल्म राउडी राठौड़ अबतक 135 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है तो दूसरी तरफ ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म अग्निपथ ने 120 करोड़ और निर्देशक साजिद खान की फिल्म हाउसफुल -2 ने 112 करोड़ का कारोबार किया है।
First Published: Tuesday, July 10, 2012, 00:38