`बोल बच्चन` का सिक्वल बनाएंगे रोहित

`बोल बच्चन` का सिक्वल बनाएंगे रोहित


मुंबई : निर्देशक रोहित शेट्टी अपनी हास्य फिल्म `बोल बच्चन` की सफलता से इतने प्रभावित हैं कि उन्होंने अभी से इस फिल्म का सिक्वल बनाने की योजना पर विचार करने की घोषणा कर दी है। फिल्म के अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ एक थिएटर में फिल्म को लेकर लोगोंे की प्रतिक्रिया का जवाब दे रहे रोहित ने कहा कि आप चाहते हैं कि मैं इस फिल्म का सिक्वल बनाऊं? ठीक है, मैं इस बारे में जरूर सोचूंगा।

अभिषेक ने भी इस फिल्म के सिक्वल को लेकर रुचि दिखाई। अभिषेक ने कहा कि रोहित को सिक्वल किंग निर्देशक माना जाता है। रोहित ने तीन-चार सिक्वल बनाए हैं और मैंने सभी में काम किया है। अगर रोहित कह रहे हैं कि वह तैयार हैं तो फिर हम इस बारे में अजय देवगन से बात करेंगे। `बोल बच्चन` 6 जुलाई को रिलीज हुई थी। यह 1979 में प्रदर्शित ऋषिकेष मुखर्जी की फिल्म `गोलमाल` पर आधारित है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 9, 2012, 14:05

comments powered by Disqus