ब्रिटनी की जिंदगी में आया कोई नया शख्स!

ब्रिटनी की जिंदगी में आया कोई नया शख्स!

ब्रिटनी की जिंदगी में आया कोई नया शख्स!लॉस एंजिलिस : पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स कानून कंपनी में काम करने वाले डेविड नाम के एक व्यक्ति के साथ डेटिंग कर रही हैं।

टीएमजेड की खबर के अनुसार, ‘टॉक्सिक’ जैसी हिट एलबम देने वाली स्पीयर्स का अपने मंगेतर जैसन ट्रैविक से पिछले माह अलगाव हो गया था। स्पीयर्स को 27 वर्षीय डेविड के साथ गोल्फ खेलते हुए शेरवुड कंट्री क्लब में देखा गया।

डेविड का उपनाम अभी तब ज्ञात नहीं है लेकिन वह अटलांटा से हैं। डेविड एक कानून कंपनी में फील्ड रिसर्च का काम करते हैं।

31 वर्षीय स्पीयर्स के पूर्व पति केविन फेडरलीन से दो बेटे हैं। फेडरलीन से पहले स्पीयर्स की शादी उनके बचपन के दोस्त जैसन एलेन एलेक्जेंडर से हुई थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 20, 2013, 09:38

comments powered by Disqus