ब्रिटनी ने बॉयफ्रेंड को भेंट की 24 लाख की बाइक - Zee News हिंदी

ब्रिटनी ने बॉयफ्रेंड को भेंट की 24 लाख की बाइक

लंदन : पॉपस्टार ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने बॉयफ्रेंड जैसोन ट्रैविक को उसके 40वें बर्थ डे पर 45,000 अमेरिकी डॉलर की बाइक भेंट की है। डेली स्टार की खबर में बताया गया कि 30 साल की गायिका ने अपने बॉयफ्रेंड के लिए एक्स132 हेलकेट मॉडल की बाइक के साथ 940 अमेरिकी डॉलर का चमड़े का एक जैकेट भी भेंट किया।

 

अपने वीडियो ‘क्रिमिनल’ का हवाला देते हुए ब्रिटनी ने ट्विट किया, ‘हैप्पी बर्थडे जैसन...वह वीडियो में इतने कूल लग रहे हैं कि मुझे उन्हें बाइक भेंट करनी पड़ी।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, December 16, 2011, 23:44

comments powered by Disqus