ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर रिलीज होगी ‘चेन्नई एक्सप्रेस’- `Chennai Express` Will be released in the UK on a large scale

ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर रिलीज होगी ‘चेन्नई एक्सप्रेस’

ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर रिलीज होगी ‘चेन्नई एक्सप्रेस’लंदन: ब्रिटेन में अब तक प्रदर्शित होने वाली किसी भी भारतीय फिल्म के मुकाबले अभिनेता शाहरूख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ बड़े पैमाने पर प्रदर्शित होने वाली है।

अदाकारा दीपिका पादुकोण के साथ शाहरूख को इस फिल्म में रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया है। यह फिल्म पूरे विश्व में अगले शुक्रवार को प्रदर्शित होगी। संयोग से उसी दिन ईद भी है।

लंदन में फिल्म के प्रचार के दौरान शाहरूख खान ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि यहां पर फिल्म इतने बड़े पैमाने पर प्रदर्शित हो रही है। ब्रिटेन के दर्शक लाजवाब हैं। मैं इसमें यकीन नहीं करता कि अभिनेताओं की क्षेत्रीय अपील होती है लेकिन मैं यह स्वीकार करता हूं कि यहां के दर्शकों में मेरी स्टार वैल्यू थोड़ी कम हो गयी है। समझा जाता है कि फिल्म ब्रिटेन में 125 सिनेमाघरों और 170 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। इस प्रकार यह ब्रिटेन में बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़े पैमाने पर रिलीज होगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 31, 2013, 09:26

comments powered by Disqus