Last Updated: Monday, December 17, 2012, 16:03

लंदन : मशहूर दंपति ब्रैड पिट और एंजेलीना जोली बच्चों की देखभाल और व्यस्त दिनचर्या से थोड़ा समय निकालकर कुछ पल केवल एक दूसरे के साथ बिताने के लिए एक होटल पहुंचे। कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, छह बच्चों को पालने वाला यह जोड़ा कुछ समय के लिए अकेले एक होटल में रूका।
उन्होंने रेस्तरां में एक साथ रूमानी भोजन किया जहां केवल वे दोनों ही थे। मोहक परिधानों में सजे इस दंपति ने अपने लिए लाल वाइन मंगवाई। वे एक दूसरे को अच्छा दिखने के लिए काफी तैयार भी हुए थे।
एक सूत्र ने कहा, ‘‘भोजन के बाद ब्रैड एंजेलीना को होटल के तल पर स्थित द्विमंजिला डॉवर हाउस ले गए। इसके बाद मैंने उन दोनों को अगली सुबह एकसाथ देखा। वे बहुत प्यारे लग रहे थे।’’ पिट और जोली ने इस साल की शुरूआत में सगाई की थी लेकिन अभी तक उन्होंने शादी की तारीख तय नहीं की है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 17, 2012, 16:03